#2 शाहिद अफरीदी
अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर शाहिद अफरीदी ने वनडे और टी20 में कई रिकॉर्ड बनाये हैं लेकिन टेस्ट में भी उन्होंने अपने अंदाज से कई बार विपक्षी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया है। 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर के मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में अफरीदी टेस्ट में लगातार चार गेंदों पर 4 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे। इस मैच में अफरीदी ने हरभजन सिंह को निशाना बनाया और उनके एक ओवर में लगातार 4 छक्के जड़ दिए थे।
#3 एबी डीविलियर्स
2009 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने लगातार चार गेंदों में 4 छक्के लगाने का कारनामा किया था। साउथ अफ्रीका उस मैच में अच्छी स्थिति में थी और और डीविलियर्स शतक बनाकर खेल रहे थे। डीविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एंड्रू मैकडोनाल्ड को निशाना बनाते हुए उनके ओवर की शुरूआती चार गेंदों में 4 छक्के लगाए थे। इस तरह डीविलियर्स कपिल देव और शाहिद अफरीदी के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए।