#2 हरभजन सिंह (64) बनाम किंग्स XI पंजाब, 2015
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की बल्लेबाजी की काबिलियत से सभी परिचित हैं। भज्जी के नाम भारत के लिए टेस्ट मैचों में कई शतक दर्ज हैं। आईपीएल में भी हरभजन ने कई बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। आईपीएल 2015 में किंग्स XI पंजाब के खिलाफ लीग मुकाबले में 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था।
जल्दी विकेट खोने के कारण हरभजन को नंबर 8 पर बल्लेबाजी का मौका मिला। हरभजन ने इस मौके का फायदा उठाया और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। भज्जी ने महज 24 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाये। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उनकी यह पारी बहुत ही शानदार थी।
#1 पैट कमिंस (66*) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2021
मुंबई में कल केकेआर और सीएसके के बीच कल एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 221 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर का शीर्ष क्रम दीपक चाहर की गेंदबाजी के सामने विफल हो गया और टीम ने पावर प्ले में ही पांच विकेट खो दिए। इसके बाद रसेल और कार्तिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।
हालांकि रसेल के आउट होने के बाद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आये कमिंस ने कल सभी का दिल जीत लिया। कमिंस ने बल्लेबाजी से केकेआर को अंतिम समय तक मैच पर बनाये रखा। कमिंस ने सैम करन के एक ओवर में चार छक्के भी जड़ दिए थे। कमिंस ने 34 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाये। हालांकि उनकी टीम यह मैच हार गयी।