#2 राहुल द्रविड़ (199), 2013
टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान आईपीएल में भी कई सीजन खेले। द्रविड़ अपने आईपीएल करियर के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं। द्रविड़ आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदे खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। द्रविड़ ने आईपीएल 2013 में 18 मैचों में 425 गेंदों का सामना किया था, जिसमें से 199 गेंदें उन्होंने डॉट खेली थी। हालांकि इसके बावजूद द्रविड़ ने उस सीजन 400 से भी अधिक रन बनाये थे।
#1 माइकल हसी (203), 2013
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने अपने आईपीएल करियर में भी जबरदस्त सफलता हासिल की है। खासकर कि जब हसी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेला था। हसी ने आईपीएल 2013 में गजब की बल्लेबाजी की थी और वह उस सीजन 733 रनों के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज थे। हालांकि हसी के नाम उस सीजन आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदे खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया था। हसी ने उस सीजन 203 डॉट गेंदे खेली थी।