#2 रविंद्र जडेजा (29) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा को किसी भी तरह की परिचय की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने पिछले साल दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए अंतिम दो ओवरों में 29 रन बना कर अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रनों का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी। तब रविंद्र जडेजा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मात्र 11 गेंदों में 31 रन की पारी खेली थी और 2 चौके और 3 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
#1 महेंद्र सिंह धोनी (30) पंजाब किंग्स, 2010
महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करके चेन्नई सुपर किंग्स को कई हारे हुए मैच जिता कर दिए है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2010 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अंतिम दो ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 30 रन जड़ दिए थे, आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने यह 30 रन मात्र 9 गेंदों का सामना करके बनाए थे। महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में मात्र 29 गेंदों में 54 रन की यादगार पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए थे और अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया था।