3 बल्लेबाज जिन्होंने भारत के लिए 2020 में वनडे मैच की एक पारी में चौके और छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाए 

रोहित शर्मा और शिखर धवन 
रोहित शर्मा और शिखर धवन 

#2 शिखर धवन (58)

शिखर धवन
शिखर धवन

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं। शिखर एक बार जब अपनी लय में आ जाते हैं तो फिर उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट के मैदान में शिखर ने 90 गेंदों में 96 रन की पारी खेली थी। इस पारी में शिखर ने 13 चौके और एक छक्का लगाया था। इस तरह शिखर ने अपनी इस पारी में चौके और छक्कों की मदद से कुल 58 रन बनाए थे। हालाँकि शिखर दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से वह महज 4 रन दूर रह गए।

#1 रोहित शर्मा (68)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का अंदाज अलग सा है। वह शुरू में धीमा खेलते हैं और सेट होने के बाद तेजी से रन बनाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं। रोहित सेट होने के बाद बॉउंड्री की मदद से ज्यादा रन बनाने में विश्वाश रखते हैं । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान में रोहित ने 128 गेंदों पर 119 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में रोहित ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इस तरह रोहित ने बॉउंड्री की मदद से 68 रन बनाए थे।

Quick Links