अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर एक बल्लेबाज अपनी बल्लेबाज़ी से बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाना चाहता है। हर एक खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाकर टीम के सफल होने में सहयोग देना चाहता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने कोई मामूली बात नहीं होती, अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो यह मान लिया जाता है कि निश्चित रूप से उसने अपने देश के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेली है। ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के पास बड़ी पारियां खेलने का ज्यादा मौका होता है और ऐसे में खासकर अच्छे सलामी बल्लेबाज यह आंकड़ा ज्यादातर हासिल करते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे तेज 10,000 रन पूरे किए हैं।
#3 ग्राहम गूच
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 128 शतक लगाने वाले ग्राहम गूच ने इंग्लैंड के लिए 1975 से लेकर 1995 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली।
इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए गूच ने 118 टेस्ट और 125 वनडे मुकाबले खेले टेस्ट क्रिकेट में 42.58 की औसत के साथ 8,900 रन बनाए तो वहीं वनडे क्रिकेट मे 36.98 की औसत के साथ 4291 रन बनाने में सफल रहे।
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए ग्राहम ने 228 पारियों में 10,000 रन पूरे किए और सलामी बल्लेबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले इस वक्त के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं, हालांकि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी उनसे ज्यादा दूर नहीं है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में 10,000 रन पूरे करने के लिए 233 पारियां ली थी।
42 साल की उम्र में गूच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और साल 2009 में उन्हें 'आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया।
#2 रोहित शर्मा
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 10000 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 जनवरी को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में पूरे कर लिए।
इसी के साथ, रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 219 पारियों में यह कारनामा किया। रोहित तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी के बल पर कई रिकॉर्ड तोड़ने हैं और अगर ऐसे ही चलता रहा तो आगे चलकर रोहित कई और भी रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे।
#1 सचिन तेंदुलकर
बल्लेबाजी में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड है जो सचिन तेंदुलकर ने नहीं बनाया और इस सूची में भी वह सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। भारत के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 34,357 रन बनाए हैं और तीनों प्रारूपों को मिलाकर सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने मात्र 214 पारियां लेकर 10,000 का आंकड़ा पार किया है।