#2 रोहित शर्मा
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 10000 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 जनवरी को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में पूरे कर लिए।
इसी के साथ, रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 219 पारियों में यह कारनामा किया। रोहित तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी के बल पर कई रिकॉर्ड तोड़ने हैं और अगर ऐसे ही चलता रहा तो आगे चलकर रोहित कई और भी रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे।
#1 सचिन तेंदुलकर
बल्लेबाजी में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड है जो सचिन तेंदुलकर ने नहीं बनाया और इस सूची में भी वह सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। भारत के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 34,357 रन बनाए हैं और तीनों प्रारूपों को मिलाकर सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने मात्र 214 पारियां लेकर 10,000 का आंकड़ा पार किया है।