3 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की हार में सर्वाधिक स्कोर बनाया 

शिमरोन हेटमायर की शानदार पारी भी वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाई थी
शिमरोन हेटमायर की शानदार पारी भी वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाई थी

#2 रोहित शर्मा (79*) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010

रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी की थी
रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी की थी

हिटमैन रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित की यह पारी 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिली थी।ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारत की बल्लेबाजी अच्छा करने में नाकाम रही। भारत के सभी प्रमुख बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए, केवल रोहित शर्मा ने 46 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेलते हुए एक छोर थामे रखा। अपनी इस पारी में रोहित ने 4 चौके और 6 छक्के जड़े थे। आखिर में सभी बल्लेबाज आउट हो गए और रोहित नाबाद लौटे लेकिन टीम को 49 रन से हार मिली थी।

#1 शिमरोन हेटमायर (81*) बनाम श्रीलंका, 2021

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में काफी ख़राब प्रदर्शन रहा और टीम की बल्लेबाजी में एकजुट प्रदर्शन का अभाव देखने को मिला। कुछ ऐसा ही सुपर 12 में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ मैच में देखने को मिला। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 190 रनों का टारगेट मिला था। श्रीलंका के स्कोर का पीछा करते हुए विंडीज के धुरंधर बल्लेबाज नाकाम रहे लेकिन शिमरोन हेटमायर अंत तक संघर्ष करते रहे। हेटमायर ने इस मैच में 54 गेंदों में नाबाद 81 रन की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को 20 रन की हार से नहीं बचा पाए।

Quick Links