3 बल्लेबाज जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में खेली सबसे बड़ी पारी

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

3 batters with Biggest Innings in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रमुख टूर्नामेंट में से एक है। दलीप ट्रॉफी का 61वां संस्करण 5 सितम्बर से शुरू हो रहा है और इसका समापन 22 सितम्बर को होगा। आगामी संस्करण के लिए पहले से ही सभी चार टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इस बार घरेलू क्रिकेटरों के अलावा टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का भी इसमें जलवा देखने को मिलेगा।

इसी वजह से फैंस दलीप ट्रॉफी के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है और उनके बल्ले से काफी सारे रन निकले हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बल्लेबाजों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेली है।

3 बल्लेबाज जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेली है

3. सुरेंद्र श्रीराम भावे

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेंद्र श्रीराम भावे हैं। उन्होंने 1994 में साउथ जोन के विरुद्ध खेले मैच में 292 रन की पारी खेली थी। साउथ और वेस्ट जोन के बीच खेला गया ये मैच ड्रा रहा था। भावे को कभी राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में सात हजार से अधिक रन बनाए।

2. गगन खोड़ा

राजस्थान के रहने वाले गगन खोड़ा दलीप ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। उन्होंने 2001 में सेंट्रल जोन की ओर से साउथ जोन के खिलाफ खेले मैच में 300* रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से सेंट्रल जोन ने इस मैच को एक पारी व 144 रन से अपने नाम किया था।

1. रमन लांबा

दलीप ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रमन लांबा के नाम दर्ज है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने वेस्ट जोन के विरुद्ध खेलते हुए नार्थ जोन की पहली पारी में 320 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की मदद से नार्थ जोन ने मैच में जीत हासिल की थी। लांबा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 4 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now