IPL 2022 का सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए काफी बुरा रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 में फाइनल तक गई थी लेकिन इस सीजन में कोलकाता की ट्रेन कभी रफ्तार पकड़ ही नहीं पाई।
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लीग स्टेज के 14 मैचों में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई और इस वजह से वो अंक तालिका में भी 7वें नंबर पर ही रही। केकेआर की इस हालत की वजह काफी हद तक उनके बल्लेबाज भी हैं। आइए हम आपको केकेआर के उन टॉप तीन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2022 में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये
#3 आंद्रे रसेल - 335 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2022 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल रहे।। रसेल ने हर सीजन की तरह इस सीजन भी अपने फैन्स के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। रसेल ने इस सीजन के 14 मैचों की 12 पारियों में 37.22 की औसत और 174.47 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतकीय पारी खेली है। आंद्रे का इस सीजन के दौरान बेस्ट स्कोर नाबाद 70 रनों का रहा।
#2 नितीश राणा - 361 रन
नितीश राणा ने इस सीजन उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जितनी वो पिछले कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करते आ रहे हैं। नितीश केकेआर के लिए आईपीएल 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन के दौरान 14 मैचों की 14 पारियों में 27.77 की औसत और 143.82 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए हैं। इस दौरान नितीश राणा ने 2 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। इस दौरान नितीश का बेस्ट स्कोर 57 रनों का रहा।
#1 श्रेयस अय्यर - 401 रन
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना कप्तान युवा भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को बनाया था। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों की 14 पारियों में 30.85 की औसत और 134.56 की स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए। इस दौरान श्रेयस ने 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 85 रनों का रहा। ऐसे में श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।