RR Opening options with Yashavi Jaiswal if Sanju Samson unfit: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग में इन दिनों टीमों की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जहां राजस्थान रॉयल्स अपने दूसरे खिताब की तलाश में है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की इंजरी ने टीम की चिंता बढ़ाएं रखी है। क्योंकि अभी तक संजू पूरी तरह से फिट हुए हैं या नहीं ये साफ नहीं हो सका है।
भारतीय टीम के साथ खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान संजू को उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद अब वो कब तक पूरी तरह से फिट होंगे ये कुछ कहा नहीं जा सकता है। जोस बटलर के रिलीज होने के कारण यशस्वी जायसवाल के साथ संजू सैमसन के पारी शुरुआत करने की उम्मीद थी। चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो संजू के फिट ना होने पर IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ कर सकते हैं ओपन।
3. नितीश राणा
स्टार बल्लेबाज नितीश राणा इस बार के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में खेलने उतरेंगे। उन्हें राजस्थान ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदा है। नितीश राणा नंबर-3 या नंबर-4 पर अक्सर खेला करते हैं। लेकिन राजस्थान के लिए वो शुरू के मैचों में ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। क्योंकि अगर संजू सैमसन शुरुआती मैचों में फिट ना हो सके तो नितीश पर ओपनिंग का दांव खेला जा सकता है।
2. वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल के इतिहास में भारत के युवा होनहार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। क्योंकि 13 साल का ये क्रिकेटर इस लीग का सबसे युवा खिलाड़ी बन चुका है। वैभव को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने अपने पाले में शामिल किया था। वैभव के लिए वैसे तो इस बार के सीजन में मौका मुश्किल ही दिख रहा है। लेकिन अगर संजू फिट नहीं हो पाते हैं तो शुरुआती मैचों में वैभव को यशस्वी के साथ ओपनिंग का चांस दिया जा सकता है।
1. ध्रुव जुरेल
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इस फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। पिछले कुछ साल से ये स्टार खिलाड़ी इसी टीम का हिस्सा है। जुरेल वैसे तो रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते हैं। लेकिन अगर शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से फिट ना हो पाते हैं तो जुरेल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।