Most Run Prediction in GT vs MI Match: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस रोमांचक सफर में अब एक और बड़ा मैच होने जा रहा है। जहां शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एक शानदार मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में यहां एक जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद की जा सकती है।आईपीएल में अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के पास बल्लेबाजों का पावर पैक है। जिसमें एक से एक स्टार बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों के बीच इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस नजर आ सकती है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जो गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन।3. साई सुदर्शनआईपीएल में युवा बल्लेबाजों ने जबरदस्त छाप छोड़ी है। इसमें एक नाम यंग टैलेंट साई सुदर्शन का भी रहा है। इस होनहार बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में गहरी छाप छोड़ी है। जिसमें उन्होंने इस सीजन के पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर इरादे जाहिर कर दिए हैं। साई सुदर्शन एक वो बल्लेबाज हैं जो मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलने में सक्षम हैं। जिस अंदाज में वो पहले मैच में खेले हैं और फॉर्म उनके साथ दिख रही है वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं।2. सूर्यकुमार यादवमुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज और पिछले मैच में हार्दिक पांड्या की गैरहाजिरी में कप्तानी संभालने वाले सूर्यकुमार यादव इस आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा आकर्षण हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ वक्त से अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। लेकिन वो इस फॉर्मेट में ऐसी महारथ हासिल कर चुके हैं कि उनसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ रनों की उम्मीद की जा सकती है। सूर्या अगर चल पड़े तो वो एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं।1. शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा नजरें हैं। इस युवा स्टार बल्लेबाज ने इस सीजन पहले मैच में अच्छा स्टार्ट किया था। लेकिन वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए। लेकिन शुभमन गिल का जिस तरह का फॉर्म रहा है और वो लगातार पिछले कुछ समय से रन बना रहे हैं उसे देखते हुए तो वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर कर सकते हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि वो इस मैच के हाई स्कोरर रह सकते हैं।