3 batter could be Superstars for Team India: बल्लेबाजी हमेशा से भारतीय क्रिकेट टीम की ताकत रही है। भारत के कई बल्लेबाजों ने अपने खेल के दम पर विश्व क्रिकेट में अपना नाम बनाया है। इनमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।जैसे-जैसे समय बीत रहा है, भारत में और भी नई प्रतिभाएं देखने को मिल रही हैं। आईपीएल की वजह से भी टीम इंडिया को कई सुपरस्टार्स मिले हैं। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।वर्तमान में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार्स साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे ही विस्फोटक बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जो आगे टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार बन सकते हैं।3 बल्लेबाज जो लम्बे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं3. शशांक सिंहशशांक सिंह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे और उन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए सभी का दिल जीत लिया था। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले सीजन में खेले 14 मैचों में 44.25 की औसत से 354 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 से ऊपर का रहा था। शशांक के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं और 68* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था। शशांक के टैलेंट को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर टीम इंडिया में उनका चयन होता है, तो वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को साबित कर सकते हैं। 2. साई सुदर्शन View this post on Instagram Instagram Post22 वर्षीय साई सुदर्शन भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं। वनडे में वह मिले मौकों का फायदा उठाने में सफल रहे हैं, लेकिन उन्हें निरंतर मिलने वाले मौकों की तलाश हैं। सुदर्शन आईपीएल में पिछले तीन सीजन से लगातार रन बनाते आ रहे हैं। इसी वजह से टीम इंडिया के चयनकर्ता भी उन्हें मौका देने से खुद को नहीं रोक पाए। भविष्य में ये युवा बल्लेबाज टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है। 1. अभिषेक शर्मा युवराज सिंह युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के मेंटर हैं। अभिषेक का खेलने का अंदाज में अपने मेंटर की तरह ही है। अभिषेक आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे के विरुद्ध इस युवा खिलाड़ी को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था और अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर तबाही मचा दी थी। हालांकि इसके बावजूद वह टीम से ड्राप कर दिए गए थे। अभिषेक के अंदर भी एक बड़ा खिलाड़ी बनने के सारे गुण मौजूद हैं।