3 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं ओपनिंग

रोहित शर्मा पहले या दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं
रोहित शर्मा पहले या दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं

3 Openers Could Replace Rohit Sharma Australia Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते सीरीज का पहला या फिर दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हिटमैन की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने का मौका किसे मिलेगा। आइए आपको ऐसे तीन बैटर्स के नाम बताते हैं, जो रोहित के ना होने पर ओपनर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

3.शुभमन गिल

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका शुभमन गिल को मिल सकता है। गिल के पास टेस्ट क्रिकेट में ओपन करने का अनुभव भी मौजूद है। टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज इस समय क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अच्छी लय में भी है। गिल साल 2023 से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। शुभमन के पास ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पारी की शुरुआत करने का अनुभव भी मौजूद है। साल 2021 में गाबा टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत में गिल ने दूसरी पारी में ओपन करते हुए 91 रन की यादगार पारी खेली थी।

2.केएल राहुल

हिटमैन के ना होने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को भी ओपनर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। राहुल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कमाल का रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों की 19 पारियों में 618 रन ठोके हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में बतौर ओपनर राहुल का रिकॉर्ड भी बेमिसाल है। बतौर सलामी बल्लेबाज राहुल ने अब तक खेले 26 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में 1601 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग औसत 40 का रहा है, जबकि वह 4 सेंचुरी और 8 फिफ्टी भी जमा चुके हैं।

1.अभिमन्यु ईश्वरन

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को भी रोहित की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर भातरीय टीम में मौका मिल सकता है। अभिमन्यु ने हाल ही में खेले गए ईरानी कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 191 रन की धांसू पारी खेली थी। वहीं, दिलीप ट्रॉफी में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंडिया बी की ओर से खेलते हुए 2 मैचों में 157 रन बनाए थे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 98 मैचों की 167 पारियों में अभिमन्यु 49.38 की औसत से 7506 रन ठोक चुके हैं। उनके बल्ले से 26 अर्धशतक और 29 अर्धशतक निकले हैं। सबसे खास बात यह है कि अभिमन्यु टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त इंडिया-ए के साथ वहीं मौजूद होंगे और यह बात उनके पक्ष में भी जा सकती है। अभिमन्यु को इससे पहले दो बार भारत की टेस्ट टीम में मौका मिला है, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications