3 खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेली, टीम इंडिया के प्लेयर का टूटा रिकॉर्ड

England v Sri Lanka - 1st Test Match: Day One - Source: Getty
मिलान रत्नायके ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही खास मुकाम हासिल कर लिया

Highest score at number 9 on test debut: 21 अगस्त से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई, जिसका पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन डेब्यूटांट मिलन रत्नायके ने अपनी टीम के लिए मुश्किल समय में बल्ले से कमाल दिखाया और इतिहास रच दिया। रत्नायके ने अब टेस्ट इतिहास में डेब्यू मैच में नंबर 9 पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही श्रीलंकाई टीम पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

Ad

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में नंबर 9 पर सबसे बड़ी पारी खेली। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है, जो अभी तक टॉप पर थे लेकिन अब दूसरे स्थान पर खिसक गए।

3. डैरेन गफ

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गफ ने साल 1994 में मैनचेस्टर में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। गफ ने इंग्लैंड के लिए अपने डेब्यू पारी में ही नंबर 9 पर आकर 126 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए थे। उनकी पारी की इंग्लैंड को 382 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका रही थी। हालांकि, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में खराब प्रदर्शन करने के बाद, दूसरी में शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला ड्रॉ रहा था।

2. बलिवंदर संधू

बलविंदर संधू ने 1983 में पाकिस्तान दौरे पर 14 से 19 जनवरी के बीच हैदराबाद (सिंद) में खेले गए मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 581/3 का स्कोर बनाकर घोषित कर दी थी, जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 189 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में भी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए बलविंदर संधू का अहम योगदान रहा था। संधू ने 88 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के की मदद से तेजतर्रार अंदाज में 71 रन बनाए थे। हालांकि, भारत का दूसरी पारी में भी खराब प्रदर्शन जारी रहा था और उसे मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी थी।

1. मिलन रत्नायके

मैनचेस्टर टेस्ट में श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला और इसी वजह से टीम बेहद कम स्कोर पर ऑलआउट हो सकती थी। लेकिन कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने पहले 74 रन की पारी खेली और फिर उनके बाद, डेब्यूटांट मिलन रत्नायके ने 72 रन का योगदान दिया। इस तरह श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 236 का स्कोर बनाया। रत्नायके ने अपनी पारी में 135 गेंदें खेली और छह चौके व 2 छक्के लगाए। अब उनके नाम डेब्यू टेस्ट में नंबर 9 पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications