3 बल्लेबाज जिन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन 

Neeraj
Photo Credit: X@_mkverma, X@AJpadhi
Photo Credit: X@_mkverma, X@AJpadhi

3 Batters with most test runs in Kanpur: बांग्लादेश की टीम वर्तमान में भारत के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए आई हुई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 280 रन के अंतर से जीता था। अब भारत-बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में होना है, जो कि 27 सितम्बर से शुरू होगा।

भारतीय टीम का रिकॉर्ड कानपुर में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। मेन इन ब्लू ने इस मैदान पर खेले 23 में सिर्फ 7 मैच में में जीत हासिल की है और 3 मैच में शिकस्त का सामना किया है। इस दौरान 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं। हालांकि, कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये मैदान काफी लकी भी रहा और उनके बल्ले से खूब रन निकले।

इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।

ये हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। अजहरुद्दीन ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अपने पहला टेस्ट मैच 1985 में खेला था, जबकि आखिरी मैच 1996 में खेला। इस दौरान उन्होंने कुल तीन मैच खेले, जिसकी पांच पारियों में अजरूद्दीन ने 181 की औसत से 543 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान 199 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

2. सुनील गावस्कर

भारत की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज सुनील गावस्कर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने ग्रीन पार्क, कानपुर में 9 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 44.92 की औसत से 629 बन बनाए। इस दौरान गावस्कर के बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले।

1. गुंडप्पा विश्वनाथ

ग्रीन पार्क, कानपुर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ हैं। विश्वनाथ ने 7 मैचों में 776 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 86.22 का रहा। इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने कानपुर के इस मैदान पर तीन शतक और चार अर्धशतक जमाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now