IPL 2022 सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था। हैदराबाद की टीम शुरुआत के दो मैच हारने के बाद पहला मैच जीत पाई थी। हालांकि उसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने लगातार 5 मैचों में जीत हासिल की और फिर लगा कि ये टीम अब टॉप-4 में अपनी जगह बना लेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने उसके बाद लगातार कई मैचों में हार का सामना किया, जिसका नतीजा ये हुआ लीग स्टेज खत्म होने के बाद टीम ये टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर से आगे नहीं पहुंच पाई। सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए बल्लेबाजों ने भी आईपीएल 2022 में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि फिर भी कुछ बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी किया। आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
3 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये
#3 एडेन मार्करम - 381 रन
इस लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्करम का है। एडेन ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों की 12 पारियों में 47.63 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 68 रनों का रहा।
#2 राहुल त्रिपाठी - 413 रन
हमारी इस लिस्ट में दूसरा नाम राहुल त्रिपाठी का है। सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में इतनी बढ़िया बल्लेबाजी की है कि अब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू कराने की चर्चाएं भी तेज हो चुकी हैं। राहुल ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों की 14 पारियों में 37.55 की औसत और 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया और उनका बेस्ट स्कोर 76 रनों का रहा।
#1 अभिषेक शर्मा - 426 रन
आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन एक अनकैप्ड इंडियन प्लेयर ने बनाए हैं। आईपीएल 2022 के दौरान अभिषेक शर्मा ने 14 मैचों की 14 पारियों में 30.43 की औसत और 133.12 की स्ट्राइक रेट 426 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 बार अर्धशतक बनाया और उनका बेस्ट स्कोर 75 रनों का रहा।