3 batters with most fours for rajasthan royals in IPL: राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन का खिताब जीता था। इस फ्रेंचाइजी में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने लंबे समय तक इसी टीम के लिए खेला। कुछ खिलाड़ी आज भी ऐसे हैं जो लंबे समय से इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं। जब आप किसी एक ही टीम के लिए बहुत लंबा टाइम खेलते हैं तो आपके पास कई रिकॉर्ड्स बनाने के भी मौके होते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में सबसे अधिक चौके लगाए हैं।
#3 संजू सैमसन
संजू सैमसन ने 2013 में 19 साल की उम्र में राजस्थान की टीम ज्वाइन की थी। इसके बाद से लगातार वह इसी टीम का हिस्सा हैं। केवल दो सीजन जब टीम को लीग से बैन किया गया था तब ही संजू ने किसी दूसरी टीम से खेला था। अब संजू राजस्थान के कप्तान बनाए जा चुके हैं। बल्ले से उन्होंने इस टीम के लिए बहुत योगदान दिया है।
संजू ने राजस्थान के लिए IPL में अब तक खेले 140 मैचों में 300 चौके लगा दिए हैं। वह राजस्थान के लिए चौके लगाने के मामले में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, उन्हें नंबर एक पर जाने के लिए आगामी सीजन में केवल छह चौके ही लगाने होंगे।
#2 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को भी राजस्थान ने लंबे समय तक अपनी टीम में मौका दिया था और उन्हें भी कप्तान बनाया था। रहाणे ने 2011 से 2019 के बीच राजस्थान के लिए IPL में 100 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 302 चौके इस टीम के लिए लगाए। रहाणे ने जब यह टीम छोड़ी थी तब वह इस टीम के लिए 300 या उससे अधिक चौके लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज थे।
#1 जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और उन्हें वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान जोस बटलर ने काफी कम समय में ही राजस्थान के लिए काफी सफलता हासिल की है। बटलर ने राजस्थान के लिए खेले 83 IPL मैचों में 305 चौके लगाए हैं। बटलर आगामी सीजन से राजस्थान के लिए खेलते नहीं दिखेंगे और यही कारण है कि उनका यह रिकॉर्ड बहुत जल्द टूट जाएगा। बटलर ने राजस्थान के लिए लगभग 42 की औसत से 3055 रन बना दिए थे जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 150 की रही थी।