3 बल्लेबाज जिन्होंने 2024 में बनाए सबसे अधिक रन, यशस्वी जायसवाल ने सभी को पछाड़ा 

Neeraj
जायसवाल का इस साल अब तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है
जायसवाल का इस साल अब तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है

Most runs in 2024: इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण का आयोजन हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने जीता। यही वजह रही कि टीमों को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए वनडे और टेस्ट की जगह टी20 मुकाबले ज्यादा खेलने को मिले। हालांकि, इस दौरान कुछ रोमांचक टेस्ट मैचों ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इस साल कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने टीम की सफलता में भी अहम भूमिका अदा की है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों को जिक्र करेंगे, जिन्होंने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

3. रोहित शर्मा

India v England: Semi-Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024
India v England: Semi-Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। दाएं हाथ के दिग्गज ने इस साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर अब तक 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.84 की औसत से 833 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। हिटमैन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। रोहित के साथ श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज भी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 24 मैचों में 833 रन बनाए हैं।

2. इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान लिस्ट में दूसरे नंबर हैं। जादरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे थे और उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। जादरान ने अब तक खेले 25 मैचों में 844 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।

1. यशस्वी जायसवाल

India  v England - 4th Test Match: Day Four
India v England - 4th Test Match: Day Four

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। जायसवाल मौजूदा समय में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 9 मैचों में 65.23 की औसत से 848 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now