3 batters with most runs in SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने अंतिम चरण में है। टूर्नामेंट में अब केवल दो सेमीफाइनल और एक फाइनल खेला जाना बाकी है। हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया और ढेर सारे रन बनाए। हालांकि, इस दौरान टॉप-3 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें से दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। टॉप-3 में एक बल्लेबाज जरूर ऐसा है जिसे नीलामी से पहले रिटेन किया गया था। आइए जानते हैं इस सीजन अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके तीन बल्लेबाजों के बारे में
#3 अभिषेक पोरेल (335 रन)
बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल तक लेकर गए हैं। पोरेल को नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया था। अब IPL से पहले उन्होंने अच्छी फार्म दिखाई है।
पोरेल ने नौ मैचों की नौ पारियों में लगभग 159 के स्ट्राइक रेट और लगभग 42 की औसत के साथ 335 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक देखने को मिले, जिसमें 81 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।
#2 करन लाल (338 रन)
बंगाल के 24 वर्षीय बल्लेबाज करन लाल ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इस बल्लेबाज ने नौ मैचों में 42.25 की औसत और लगभग 162 की स्ट्राइक रेट के साथ 338 रन बनाए। करन ने इस सीजन में नाबाद 94 के अपने सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक जड़े। 24 टी-20 मैच खेल चुके करन का करियर स्ट्राइक रेट 146 के करीब का है।
#1 सकीबुल गनी (353 रन)
बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सकीबुल गनी ने सात मैचों में लगभग 59 की औसत और 142 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 353 रन बनाए और फिलहाल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान गनी ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने कुल 41 चौके और 10 छक्के लगाए। हालांकि, गनी को IPL की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।