Sanjiv Goenka on Rishabh Pant and Shreyas Iyer IPL Bid: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी कई मायनों में अदभुत रही क्योंकि इसमें कई रिकॉर्ड्स टूटे और कुछ नए बने भी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब नीलामी में आए थे तभी से हर कोई यह प्रेडिक्शन कर रहा था कि वह सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। 25 से लेकर 30 करोड़ रुपये तक पंत को मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि, वह 27 करोड़ रुपये में बिके। उन्हें मिली राशि एकदम चौंकाने वाली नहीं है, लेकिन उन्हें लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) द्वारा खरीदे जाने से हर कोई हतप्रभ था। अब फ्रैंचाइजी मालिक संजीव गोयनका ने नीलामी की मजेदार स्टोरी सुनाई है।
27 करोड़ की नीलामी के पीछे साइंस थी- संजीव गोयनका
हर कोई ये जानना चाहता होगा कि जब पंत पर 22 करोड़ के आस-पास दिल्ली कैपिटल्स ने RTM लगा दिया था तो LSG ने अचानक से बोली 27 करोड़ की ही क्यों लगाई। इसका जवाब देते हुए गोयनका ने बताया कि पंत के लिए पार्थ जिंदल पागल हैं और उन्होंने साइंस के हिसाब से बोली लगाई थी।
उन्होंने कहा, "ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगाने के पीछे साइंस थी। श्रेयस अय्यर का उन्होंने 26.5 करोड़ रुपये तक पीछा किया था, तो मुझे ऐसा लगा कि पार्थ जिंदल पंत के लिए एकदम पागल हैं और वह नीलामी में कुछ भी कर सकते हैं। आइडिया यही था कि उनसे दो बोली अधिक लगाई ताकि वो रुक जाए। पंत के लिए हमने तीन प्लान बनाए थे और तीनों में वह फिट हो रहे थे।"
ऋषभ पंत के लिए हमने 25-27 करोड़ रुपये रखे थे- गोयनका
गोयनका के मुताबिक यदि पंत उनकी टीम में नहीं आते तो उन्हें एक ऐसे भारतीय एंकर की कमी खलती जिसके साथ एक टीम तैयार की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि एक्सपर्ट्स ने उन्हें युजवेंद्र चहल या जोस बटलर को खरीदने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने 25-27 करोड़ रुपये पंत के लिए बचाए थे।
उन्होंने कहा, "हमें उनके पीछे जाना ही था जिसके लिए हमने 25-27 करोड़ रुपये रखे थे। 21-22 करोड़ के करीब बोली रुकते ही दिल्ली ने बिना समय खराब किए RTM लगा दिया जो बताता है कि वे पंत के लिए पूरा जोर लगा रहे थे। "