IPL के हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा खिलाड़ी आता है, जो अपने खास प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है और देखते ही देखते वो खिलाड़ी कुछ सालों में आईपीएल का स्टार और टीमों के लिए मैच विनर बन जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी भारत के युवा खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की भी है।
शार्दुल ठाकुर ने पिछले कुछ सालों में इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि उनका नाम ही लॉर्ड शॉर्दुल पड़ गया। लॉर्ड का हिंदी अर्थ ईश्वर यानी भगवान होता है। अब शॉर्दुल को ईश्वर क्यों कहा जाने लगा है? इसका जवाब मुश्किल वक्त में शार्दुल का बेहतरीन प्रदर्शन है। कोई भी टीम जब भी मुश्किलों में होती है तो वो अचानक से टीम को ब्रेक थ्रू दिला देते हैं और टीम हारते हुए मैच में भी जीत जाती है।
शार्दुल अक्सर एक ओवर में एक नहीं दो-दो विकेट चटका देते हैं और विरोधी टीम को बिल्कुल बैकफुट पर धकेल देते हैं। इतना ही नहीं शार्दुल अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से भी टीम को मदद करते हैं। इस वजह से आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा और शार्दुल ने अपनी टीम को निराश भी नहीं किया। आइए हम आपको शार्दुल ठाकुर के आईपीएल में किए गए तीन सबसे अच्छे बॉलिंग प्रर्दशन के बारे में बताते हैं।
3 IPL मैच जिसमें शार्दुल ठाकुर ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये
#3 शार्दुल ठाकुर बनाम पंजाब किंग्स - 3/28
7 अक्टूबर 2021 को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया था। उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 ओवर में 9.33 की इकोनॉमी रेट से 28 रन दिए और 3 विकेट चटकाए थे। यह अभी तक शार्दुल का तीसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है।
#2 शार्दुल ठाकुर बनाम पंजाब किंग्स - 3/19
आईपीएल में शार्दुल ठाकुर का दूसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन भी पंजाब के खिलाफ ही आया था। 14 मई 2017 को पुणे के मैदान पर पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) के बीच में मैच खेला गया था। उस मैच में भी शार्दुल ने 4 ओवर में सिर्फ 4.75 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए थे। उस दौरान उन्होंने सिर्फ 19 रन खर्च किए थे। यह प्रदर्शन शार्दुल के लिए अभी तक का दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
#1 शार्दुल ठाकुर बनाम पंजाब किंग्स - 4/36
इस आंकड़े को देखकर आपको लगेगा कि शार्दुल को पंजाब पसंद है। शार्दुल के करियर में अभी तक का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी पंजाब के खिलाफ ही आया है। 16 मई 2022 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में मैच खेला गया था। उस मैच में शार्दुल ने 4 ओवर में 9 की इकोनॉमी रेट से 36 रन दिए और पंजाब के 4 विकेट चटकाए। इस तरह शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज किया।