#2 188, इंदौर टेस्ट, 2016
2016 में भारत दौरे पर आयी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी। भारतीय टीम ने इस मैच में अपने शुरूआती विकेट जल्दी खो दिए थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर अजिंक्य रहाणे ने शानदार 365 रनों की साझेदारी निभाई और भारतीय टीम को एक बड़ा स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका अदा की। रहाणे ने 381 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 188 रन की पारी खेली थी।
#1 118, वेलिंगटन टेस्ट, 2014
2014 के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों पर सिमट गयी। जवाब में भारतीय टीम ने संभलकर शुरुआत की लेकिन बल्लेबाज सेट होने के बाद आउट होते गए। इस मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आये रहाणे ने अपनी शानदार तकनीक का परिचय दिया और अपने टेस्ट करियर की एक शानदार पारी खेली। रहाणे ने 158 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 118 रन बनाये थे।