3 बेहतरीन पारियां जो रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में खेली हैं 

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

#2 63 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)

India vs Australia: 'Once you lose and are free, we will have dinner  together': Jadeja to Wade

साल 2017 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शुरूआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था और सीरीज के नतीजे के लिए दोनों टीमों के लिए धर्मशाला में खेला जाने वाला अंतिम टेस्ट बहुत ही अहम था। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की मदद से 300 रन बनाये थे।

जवाब में भारत की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने एक समय काफी मुश्किल में थी। टीम ने 221 रन के स्कोर तक अपने 6 बल्लेबाजों को खो दिया था और ऑस्ट्रेलिया मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना रहा था। हालांकि इसके बाद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा एक बार फिर संकटमोचन की भूमिका में नजर आये और उन्होंने 95 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली और भारत को बढ़त हासिल करने में अहम रोल निभाया।

#1 86* बनाम इंग्लैंड (2018)

यह जडेजा की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है
यह जडेजा की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है

2018 में इंग्लैंड दौर पर आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में काफी मुश्किल में थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाये थे और भारतीय टीम 160 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी थी। इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से हावी नजर आ रहे थे लेकिन जडेजा ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और 156 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाये और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त हासिल नहीं करने दी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now