#2 160* बनाम दक्षिण अफ्रीका (2018)
कप्तान के तौर पर विराट कोहली के बल्ले से एक जबरदस्त पारी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर साल 2018 में निकली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कोहली ने 160* रन की लाजवाब पारी खेली थी।
रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद कोहली ने 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 2 छक्के अपनी पारी में लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 303 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिम अफ्रीका की टीम केवल 179 रन पर ढेर हो गई और भारत ने बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की।
#1 122 बनाम इंग्लैंड (2017)
विराट कोहली ने साल 2017 में महेन्द्र सिंह धोनी के वनडे में कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार नियमित कप्तान बने। जहां उन्होंने नियमित कप्तान के रूप में पहली वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इस वनडे सीरीज में पुणे में खेले गए मैच में विराट कोहली ने एक बहुत ही शानदार पारी खेली थी।
इस मैच में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 350 रन का बहुत ही बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 63 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट खो दिए थे। यहां से विराट कोहली ने केदार जाधव के साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी की। कोहली ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंद में 122 रन बनाए। वहीं केदार ने भी 120 रन बनाए। भारत ने 3 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इस पारी में विराट ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे।