3 सर्वश्रेष्ठ पारियां जो भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेली हैं

भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन किये हैं
भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन किये हैं

#2 विराट कोहली (89*) बनाम वेस्टइंडीज, 2016

विराट कोहली ने एक और शानदार पारी खेली
विराट कोहली ने एक और शानदार पारी खेली

यह बात है 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले की, जिसने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 193 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। विराट कोहली ने एक बार फिर से यहां जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। जवाब में वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस और आंद्रे रसेल की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और विराट कोहली की इस बेहतरीन पारी को व्यर्थ कर दिया।

#1 सुरेश रैना (101) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2010

सुरेश रैना
सुरेश रैना

2010 के वर्ल्डकप में हुए ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने 32 रनों के स्कोर पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां पर बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और एक शानदार शतक जड़ा। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे रैना ने 60 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के जड़े। इस मुकाबले में भारत को 14 रनों से जीत हासिल हुयी और सुरेश रैना को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब मिला।

Quick Links