3 बेहतरीन पारियां जो भारतीय बल्लेबाजों ने घरेलू वनडे मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज रविवार से शुरू होने वाली है
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज रविवार से शुरू होने वाली है

#2 रोहित शर्मा (152*) - गुवाहाटी, अक्टूबर 2018

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर 2018 को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 152 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 47 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (4) के रूप में मात्र 10 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मिलकर 246 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस दौरान विराट कोहली 107 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 117 गेंदों पर 15 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 152 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि विराट कोहली इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने थे क्योंकि उन्होंने क्रीज पर उतरते ही तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाना शुरू कर दिया था।

#1 वीरेंदर सहवाग (219) - इंदौर, दिसंबर 2011

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और इस मैच में कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में खेले गए चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों पर 25 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 219 रनों की यादगार कप्तानी पारी खेली थी। सहवाग ने 69 गेंदों पर शतक और 140 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कैरेबियन टीम को 265 रनों पर ऑल आउट कर 153 रनों से जीत हासिल की थी।

Quick Links