#2 72 (120), न्यूजीलैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट (6-9 फरवरी, 2014)
2014 में न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 503 रन का बड़ा स्कोर बनाया। ऐसे में भारतीय टीम के पास मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में न्यूजीलैंड के स्कोर के करीब पहुँचने की चुनौती थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में विफल हुए। भारत के शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए।
हालांकि इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 120 गेंद में 72 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में रोहित ने 8 चौके और एक छक्का लगाया था। भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमट गयी। हालांकि न्यूजीलैंड को पहली पारी में बनाये गए स्कोर का फायदा मिला और अंत में उसने 40 रन से मैच में जीत हासिल की।
#1 82 (132), भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट (30 सितंबर- 3 अक्टूबर, 2016)
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी उनके पसंदीदा मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन में आयी थी। 2016 में खेली गयी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अच्छा टारगेट रखने में मदद की। रोहित ने दूसरी पारी में मुश्किल हालत में समझदारी से बल्लेबाजी की और एक बेहतरीन पारी खेली। रोहित ने 132 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। रोहित की पारी की वजह से भारत ने दूसरी पारी में 263 रन बनाये। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारत ने यह मैच जीता।