Champions Trophy Final Top Knocks For India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल जंग होने में अब कुछ की घंटे बचे हैं। इस मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं और वो इस इवेंट का खिताब जीतने की उम्मीद के साथ उतरेंगी।
फाइनल मैच में रोहित शर्मा की सेना भी तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये लगातार तीसरा फाइनल मैच होने जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया को 1 बार कामयाबी मिली। फाइनल मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कई बार प्रभावित किया है। जहां कुछ बेहतरीन पारियां निकली हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गईं 3 सबसे बेहतरीन पारियां।
3. विराट कोहली- 43 रन (2013)
भारतीय टीम के संकटमोचक विराट कोहली इस चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की लय में नजर आ रहे हैं। किंग कोहली ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम पारी खेली थी। कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कमाल कर चुके हैं। साल 2013 में इंग्लैंड में खेले गए इस मेगा इवेंट के फाइनल मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए थे। 20-20 ओवर के खेले गए इस मैच में कोहली की ये पारी काफी इम्पैक्टफुल रही और आखिर में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता।
2. हार्दिक पांड्या- 76 रन (2017)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं। हार्दिक इससे पहले साल 2017 का फाइनल मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली थी। हालांकि वो पारी भारत को जीत तो नहीं दिला सकी। लेकिन हार्दिक ने उस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 43 गेंद में 76 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के अपनी पारी में लगाए।
1. सौरव गांगुली- 117 रन (2000)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर काफी शानदार रहा था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से काफी जबरदस्त कमाल किया है। दादा ने इस दौरान एक बहुत ही जबरदस्त पारी साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ नैरोबी में खेले गए मैच में गांगुली ने 130 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 117 रन की पारी खेली थी। लेकिन फिर भी टीम इंडिया मैच हार गई थी।