3 Best Innings for KKR In IPL Final : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां पर उनकी निगाहें तीसरी बार टाइटल जीतने पर होंगी। टीम इससे पहले दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और वो चाहेंगे कि इस बार भी ये कारनामा किया जाए। इसके लिए उन्हें फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराना होगा।
केकेआर को अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो फिर गेंदबाजी के अलावा उनके बल्लेबाजों को भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। अभी तक केकेआर ने आईपीएल के जो दो फाइनल जीते हैं, उनमें उनके बल्लेबाजों का योगदान काफी ज्यादा रहा है। हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल इतिहास के फाइनल मैच में केकेआर के लिए तीन सबसे बेहतरीन पारियों के बारे में बताते हैं।
3.जैक कैलिस - 69 रन vs सीएसके (2012)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल का पहला फाइनल साल 2012 में जीता था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। केकेआर को ये मैच जिताने में उनके दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का योगदान काफी अहम रहा था। उन्होंने 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर के लिए जैक कैलिस ने 49 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
2.मनविंदर बिस्ला - 89 रन vs सीएसके (2012)
जिस मैच में जैक कैलिस ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, उसी मैच में मनविंदर बिस्ला ने भी काफी जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने 48 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 89 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत दिला दी थी। फाइनल मैच में वो टीम की जीत के हीरो रहे थे। अगर वो ये पारी ना खेलते तो शायद केकेआर की टीम फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाती।
3.मनीष पांडे - 94 रन vs पंजाब किंग्स (2014)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दूसरा आईपीएल टाइटल 2014 में जीता था और उस मैच में मनीष पांडे ने काफी बेहतरीन पारी खेली थी। पंजाब ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर की तरफ से मनीष पांडे ने 50 गेंद पर 94 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी थी। अगर मनीष पांडे ये पारी ना खेलते तो केकेआर की टीम शायद चैंपियन ना बनती।