#2 सचिन तेंदुलकर (175)
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेलीं, लेकिन कुछ ऐसी हैं जिन्होंने प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवे मैच में सचिन ने यह खास पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 351 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और यह तब की बात है जब वनडे में 300 से अधिक स्कोर को चेज करना आसान नहीं माना जाता था।
सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 141 गेंदों का सामना करते हुए 175 रनों की तूफानी पारी खेली, जो कि उनका 45वां एकदिवसीय शतक भी था। सचिन ने रैना के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा करना जारी रखा और एक समय ऐसा लगा कि भारत आसानी से यह मैच जीत जायेगा, लेकिन रैना और सचिन के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की और 3 रन से जीत हासिल की।
#3 सचिन तेंदुलकर (143)
1998 में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह में वनडे का त्रिकोणीय टूर्नामेंट रखा गया था। फ़ाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। तेंदुलकर ने शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शेन वार्न, डेमियन फ्लेमिंग और माइकल कास्परोविच जैसे गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के खिलाफ 143 रनों की शानदार पारी खेली।
उस दिन तेज रेतीले तूफान के चलते पारी को 25 मिनट के लिए निलंबित किया गया था और उसके बाद सचिन की इस लाजवाब पारी को लोगों ने 'डेजर्ट स्टॉर्म ’ का नाम दिया, तूफान के चलते जीत के लक्ष्य को 50 ओवरों में 285 से घटाकर 46 ओवरों में 277 कर दिया गया था और सचिन की इस पारी की बदौलत भारत ने फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया था।