#2 केकेआर बनाम आरसीबी, आईपीएल 2008
लोग कहते हैं कि “अच्छी शुरुआत आधी कामयाबी के बाराबर होती है”। आईपीएल के पहले सीज़न की शुरुआत भी बेहद धमाकेदार तरीके से हुई थी। साल 2008 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीज़न का पहला मैच खेला गया था। एक तरफ़ सौरव गांगुली की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स थी तो दूसरी तरफ़ राहुल द्रविड़ की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। दोनों ही टीम अपना पहला मैच जीतना चाहती थी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर टीम के ब्रैंडन मैक्कलम ने 73 गेंदों में 158 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के लगाए। इसकी बदौलत केकेआर ने आरसीबी को 223 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम ने केकेआर के आगे घुटने टेक दिए और द्रविड़ की पूरी आर्मी महज़ 82 रन पर सिमट गई। इस तरह कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहला मैच 140 रन से जीत लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।