Rishabh Pant's Brilliant Innings in Sydney: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब टीम के सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं। इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने अब तक के करियर में विकेट के पीछे का काम तो बखूबी अदा किया है, तो साथ ही बल्लेबाजी से जबरदस्त रंग जमाया है। पंत ने टेस्ट फॉर्मेट में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है।
टीम इंडिया के इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने वैसे तो टेस्ट क्रिकेट करियर में कई आकर्षक पारियां खेली हैं। वो कई जगह खेल चुके हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का मैदान उन्हें खूब रास आता है। पंत ने सिडनी के ऐतिहासिक मैदान में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। तो चलिए इनमें से आपको बताते हैं वो 3 जबरदस्त पारियों जो ऋषभ पंत के बल्ले से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में निकली हैं।
3. 61 रन (2025)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस भारतीय खिलाड़ी ने दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक ठोका। जहां उन्होंने सिर्फ 33 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों से 61 रन की पारी खेली।
2. 97 रन (2021)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया दौरा हमेशा ही कमाल का रहा है। इस दौरान साल 2021 यानी पिछले दौरे पर भी पंत बल्ला खूब बोला था। इस दौरान टीम इंडिया के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने 2021 में यहां पर 12 चौके और 3 छक्कों से 97 रन की पारी खेली थी। पंत ने इस दौरान 118 गेंदों का सामना किया था।
1. 159* रन (2019)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिसमें उनके टेस्ट करियर की सबसे बेस्ट पारी भी यहां पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही निकली है। जहां उन्होंने साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 189 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 159 रन की पारी खेली थी।