3 बेहतरीन टेस्ट पारियां जो भारतीय बल्लेबाजों ने केपटाउन में खेली  

सचिन तेंदुलकर ने एक जबरदस्त पारी खेली थी
सचिन तेंदुलकर ने एक जबरदस्त पारी खेली थी

#2 मोहम्मद अजहरुद्दीन - 115 (1996-97)

अजहरुद्दीन ने एक ताबड़तोड़ शतक लगाया था
अजहरुद्दीन ने एक ताबड़तोड़ शतक लगाया था

भारत के 1996/97 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर केपटाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन के लिए काफी अच्छा रहा था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में गैरी कर्स्टन, ब्रायन मैकमिलन और लांस क्लूसनर के शतकों की मदद से 529/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। बड़े स्कोर के दबाव में भारत ने 58 के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे। यहां से अजहर ने सचिन के साथ मिलकर साझेदारी निभाई और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार शतक बनाया। रन आउट होने से पहले अजहर ने 110 गेंदों का सामना किया और 115 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके और एक छक्का भी लगाया था।

#1 सचिन तेंदुलकर - 169 (1996-97)

पारी के दौरान शॉट खेलते हुए सचिन तेंदुलकर
पारी के दौरान शॉट खेलते हुए सचिन तेंदुलकर

1996/97 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में ही सचिन तेंदुलकर ने भी एक जबरदस्त पारी खेली थी। इस मैच में अज़हरुद्दीन ने भी शानदार शतक लगाया था लेकिन पारी का मुख्य आकर्षण सचिन की पारी साबित हुयी। अज़हर के साथ मिलकर तेंदुलकर ने 222 रन जोड़े और भारत को मुश्किल से उबारा। अज़हरुद्दीन के आउट होने के बाद भी तेंदुलकर डटे रहे और एक छोर से रन बनाते रहे। तेंदुलकर ने 254 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौकों की मदद से 169 रन की पारी खेली। तेंदुलकर और अजहरुद्दीन की पारी की मदद से भारत 359 रन ही बना सका। चौथी पारी में 427 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत 144 रन पर ढेर हो गया और 282 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links