अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2008 से अब तक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। लगातार अपने बल्ले से कीर्तिमानों की कतार बनाने वाले कोहली अपने करियर के अंत तक बड़े खिलाड़ियों में से एक माने जाएंगे। इसमें कोई शक नहीं कि मौजूदा समय में वे विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन करियर की समाप्ति तक उन्हें महानतम क्रिकेटरों की लिस्ट में भी जगह मिल सकती है, हालांकि उनकी फॉर्म अभी खराब है।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाने की बात हो या (सचिन के बाद) सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने की बात हो। विराट कोहली ने हर जगह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने टीम की कमान भी बेहतरीन तरीके से सँभालते हुए खुद की लीडरशिप क्षमता को दर्शाया है। बारह साल से ज्यादा के अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। हालांकि इस समयकाल के दौरान कई कीर्तिमान बनाने में कोहली पीछे रहे हैं। उम्मीद यही है कि करियर की समाप्ति तक उन्हें वे सभी उपलब्धियां भी प्राप्त हो। इस आलेख में उन उपलब्धियों का जिक्र किया गया है जो विराट कोहली को अभी तक नहीं मिल पाई है और वे आगे उन्हें प्राप्त कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप जीतना
भारत ने अभी तक एक टी20 वर्ल्ड कप जीता है लेकिन उस समय वे टीम में नहीं थे। उनका डेब्यू 2008 में हुआ है। हालांकि टीम में आने के कुछ समय बाद ही उन्हें वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला था। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जीतने का इन्तजार होगा। महेंद्र सिंह धोनी के बाद यह उपलब्धि प्राप्त करने की चाह भारतीय कप्तान विराट कोहली में जरुर होगी। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम नहीं जीती, अब कोहली कप्तान नहीं हैं ऐसे में वह खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे।
टेस्ट में तिहरा शतक
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ना हर बल्लेबाज का सपना होता है। लिहाजा विराट कोहली के दिमाग में भी यह कीर्तिमान होगा। हालांकि वह अभी तक इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाए हैं। 102 टेस्ट मैचों में कोहली उनके नाम 27 शतक हैं और 254 रन उनका उच्चतम स्कोर है।
वनडे क्रिकेट में 200 रन
यह सभी जानते हैं कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में तेजी से रन बनाने के अलावा शतक भी लगा रहे हैं। अब तक वे 43 शतक इस प्रारूप में जड़ चुके हैं। 183 रन के उच्चतम स्कोर वाले भारतीय कप्तान ने अभी तक दोहरा शतक इस प्रारूप में नहीं जड़ा है। उनके साथ खेल रहे रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। उनके अलावा भी भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं।