3 big challenges LSG new captain Rishabh Pant: आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले खिताब की तलाश के बीच सोमवार को एक बड़ा फैसला किया। इस टीम के मालिक संजीव गोयनका ने नए कप्तान के रूप में ऋषभ पंत की नियुक्ति की है। पंत पहली बार दिल्ली कैपिटल्स से बाहर किसी और टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।
ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी मिलना काफी बड़ी और खुशखबरी है। लेकिन इस बाएं हाथ के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए लखनऊ की कमान संभालना आसान नहीं होगा। यहां से अब उनके सामने लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के रूप में कई तरह की चुनौतियां होंगी। तो चलिए आपको बताते हैं 3 बड़े चैलेंज जो ऋषभ पंत के सामने IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के रूप में होंगे।
3. कप्तान-मालिक के विवाद के बाद माहौल सही करना
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए 2024 के सीजन में टीम के प्रदर्शन से भी बुरा नजारा टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच विवाद का रहा। जिस तरह से पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को करारी हार मिली, इसके बाद संजीव गोयनका ने सरेआम कप्तान केएल राहुल को जबरदस्त फटकार लगाई थी। इस घटना ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे को काफी प्रभावित किया और माहौल पर भी असर पड़ा था। अब ऋषभ पंत के सामने उस माहौल को सही करने का सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा।
2. LSG में कप्तान के रूप में खुद को साबित करना
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में ऋषभ पंत के रूप में एक और नया कप्तान मिला है। जिस तरह के बड़े ही अदब के साथ दिल्ली के पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स का नवाब बनाया गया है, उसके बाद से ही उनकी चुनौती शुरू हो जाती है। इस टीम के साथ पंत का सफर पहली बार शुरू होने जा रहा है। जहां उन पर काफी भारी दबाव होगा। एक तो आईपीएल की रिकॉर्ड कीमत 27 करोड़ रुपये और फिर कप्तानी, ऐसे में कहीं ना कहीं पंत को कप्तान के रूप में अपनी प्राइस वैल्यू के साथ खुद को साबित करना होगा।
1. LSG के लिए खिताबी सूखे को खत्म करना
आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स के सफर की शुरुआत साल 2022 में हुई थी, जिसके बाद ये टीम अब लगातार खेल रही है। लखनऊ को अपने शुरुआती 3 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में कोई सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद अब इस टीम को अपने खिताबी सूखे को खत्म होने का इंतजार है। इसी आशा के साथ अब टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई है और उन पर टीम को पहली बार खिताब दिलाने की खास जिम्मेदारी होगी।