3 बड़ी चुनौतियां जो T20 World Cup के लीग मैचों के दौरान भारतीय टीम के सामने आ सकती हैं

Neeraj
टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान (photo: ICC)
टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान (photo: ICC)

Indian Team T20 World Cup 2024 league matches: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का आगाज हो चुका है और इस बार टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगी। टूर्नामेंट के लीग स्टेज में 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें 5-5 टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जिसमें उसके अलावा अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड भी है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच अमेरिका में खेलेगी। इन मैचों को जीतना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी चुनौतियों का जिक्र करेंगे, जिनका लीग चरण में टीम इंडिया को सामना करना पड़ सकता है।

ये 3 बड़ी चुनौतियां भारत के सामने लीग स्टेज में आ सकती हैं

3. पिचों के मिजाज को समझने में मिलेगी चुनौती

लीग स्टेज में टीम इंडिया को अपने पहले तीन मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं, जहाँ की पिच का मिजाज टूर्नामेंट के चौथे मैच में देखने को मिला। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते नजर आए थे। इसी वजह से अब भारतीय फैंस इस पिच पर टीम इंडिया के होने वाले मैचों को लेकर भी परेशान हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी को भी टॉस से पहले पिचों को अच्छे से समझना और परखना होगा, ताकि बाद में मुश्किल ना आए।

2. बल्लेबाजी क्रम को लेकर बनानी पड़ेगी योजना

नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। कुछ लोग रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग करने का सुझाव दे रहे हैं लेकिन अगर ये दोनों जल्दी आउट हो गए तो बाद में पारी को संभालने में अन्य बल्लेबाजों को दिक्कत आ सकती है। वहीं, एक मुकाबला फ्लोरिडा में होना है, जो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। ऐसे में टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर विचार करना होगा कि कौन सा बल्लेबाज किस नंबर पर क्रीज पर उतरना चाहिए। वहीं, मध्यक्रम में भी सही योजना के अनुसार बल्लेबाजी क्रम तय करना होगा।

1. टीम कॉम्बिनेशन

अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के दौरान (Photo: ICC)
अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के दौरान (Photo: ICC)

लीग मैचों में भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग XI चुनने में आ सकती है। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को सोचना पड़ेगा कि किस मैच में कितने स्पिनर्स और ऑलराउंडर को प्लेइंग XI में जगह देनी है। किसी पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, तो कहीं स्पिनर्स का बोलबाला होगा। ऐसे में इस चुनौती से निपटना मेन इन ब्लू के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि, न्यूयॉर्क में एक मैच खेलने के बाद काफी हद तक चीजें साफ़ हो जाएंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now