3 Big Concerns for Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को 26 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड की टीम 171 रन के टारगेट को सफलतापूर्व डिफेंड करने में सफल रही। इस जीत की मदद से जोस बटलर की टीम ने खुद को सीरीज जीतने की रेस में बनाए रखा है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुछ सकारात्मक बातें भी रहीं। जैसे कि वरुण चक्रवर्ती ने दूसरी बार T20I में फाइफर लिया। उनसे पहले भवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने इस कारनामे को करके दिखाया है। भले ही हार्दिक बल्ले से तेज पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने जुझारू पारी जरूर खेली। हालांकि, इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया के सामने कई चिंता के विषय भी सामने आए हैं, जिनके बार में हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।
3. मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में नहीं दिखी धार
तीसरे टी20 में आखिरकार मोहम्मद शमी का कमबैक हुआ। फैंस पहले मुकाबले से उनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें सीरीज के पहले दोनों मैचों में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था।
हालांकि, शमी की वापसी कुछ खास नहीं रही। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी की गेंदबाजी में धार नहीं दिखी थी। उन्होंने तीन ओवर फेंके थे और बिना कोई विकेट लिए 25 रन खर्च किए थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है, ऐसे में फैंस यही आस करेंगे कि वो जल्द से जल्द अपनी लय हासिल कर लें।
2. भारतीय टीम इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को नहीं कर पाई आउट
इस मुकाबले में इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाजों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें बेन डकेट (51) और लियाम लिविंगस्टोन (43) का नाम शामिल रहा। 127 के स्कोर तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में विफल रहे।
मार्क वुड और आदिल रशीद ने मिलकर 24 रन की अहम पार्टनरशिप की, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 9 विकेट खोकर एक चुनौतीपूर्ण टारगेट सेट करने में कामयाब रही। टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने के लिए अपनी रणनीति पर काम करने की सख्त जरूरत है।
1. सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का खराब फॉर्म
सीरीज के पहले तीनों मैचों में धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। सैमसन तीनों मैचों में जोफ्रा आर्चर का शिकार बने हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव अपने अटैकिंग अप्रोच को फॉलो करने के चक्कर में बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे। इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी।