Gautam Gambhir 3 Big Decision First T20I : गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने पहला टी20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बेहद आसानी से जीत लिया। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच फंस जाएगा लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए टीम इंडिया को मैच जिता दिया। भारत की इस जीत में गौतम गंभीर का भी कोच के तौर पर अहम योगदान रहा। इस मुकाबले में उनके सोच की एक झलक मिली।
गौतम गंभीर ने पहले टी20 मुकाबले के दौरान 3 ऐसे बड़े फैसले लिए, जिससे पता चलता है कि अब इंडियन क्रिकेट में गंभीर मॉडल लागू हो चुका है। हम आपको ऐसे ही 3 बड़े फैसलों के बारे में बताएंगे।
1.विपक्षी टीम पर अटैक करके खेलना
गौतम गंभीर हमेशा से इस बात पर जोर देते आए हैं कि टीम को चढ़कर खेलना चाहिए और लगातार विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखना चाहिए। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। भारतीय ओपनर्स ने 6 ओवर में ही 74 रन जड़ दिए। शुभमन गिल को उनकी स्लो बैटिंग के लिए काफी ट्रोल किया जाता था लेकिन उन्होंने भी इस मैच में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। केकेआर में भी गौतम गंभीर ओपनर्स से इसी तरह से बैटिंग करवाते थे और अब इंडियन टीम में भी यही देखने को मिल रहा है।
2.गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प होना
गौतम गंभीर हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि एक टीम के पास गेंदबाजी के ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन होने चाहिए और उन्होंने इस मैच में ऐसा ही किया। छठे गेंदबाज के तौर पर रियान पराग को प्लेइंग इलेवन में जगह दी और यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। इसी वजह से गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को भी ड्रॉप कर दिया ताकि छठा गेंदबाजी ऑप्शन मिल सके। इससे गौतम गंभीर की सोच का पता चलता है।
3.लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन
गौतम गंभीर ने टीम कॉम्बिनेशन में लेफ्ट-राइट पर ज्यादा जोर दिया। अगर आप टॉप देखें तो यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल समेत कई सारे बाएं हाथ के खिलाड़ी इस मुकाबले का हिस्सा थे। इससे पता चलता है कि गौतम गंभीर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर काफी जोर देते हैं।