3 बड़ी चीजें जो वर्तमान भारतीय टीम को World Cup 2023 की टीम इंडिया से काफी अलग बनाती हैं 

वर्तमान भारतीय टीम काफी अलग है (Photo Credit - @BCCI)
वर्तमान भारतीय टीम काफी अलग है (Photo Credit - @BCCI/Getty)

3 Big Difference in Present Indian Team From World Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अभी तक अपने सारे मैच जीते हैं और वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब अगर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को भी हरा देती है तो फिर टी20 की चैंपियन बन जाएगी। भारतीय टीम चाहेगी कि 11 साल बाद आईसीसी टाइटल के सूखे को खत्म किया जाए।

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी जगह बनाई थी। उस समय भी टीम इंडिया ने बिना कोई मैच हारे फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था और टीम का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था।

वर्ल्ड कप 2023 की टीम से काफी अलग है ये टीम इंडिया

अब एक बार फिर भारतीय टीम फाइनल में है और फैंस के मन में यही आशंका है कि कहीं 2023 वर्ल्ड कप फाइनल वाला हाल ना हो जाए। हालांकि ये टीम इंडिया उस टीम से काफी अलग है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, चलिए उसके 3 बड़े कारण बताते हैं।

1.गेंदबाजी में ज्यादा ऑप्शन होना

वर्तमान भारतीय टीम की सबसे खास बात यह है कि इस बार गेंदबाजी में टीम के पास काफी ज्यादा ऑप्शन हैं। कुल मिलाकर 6 बेहतरीन विकल्प हर एक मैच में मौजूद रहते हैं और अगर शिवम दुबे भी गेंदबाजी करें तो फिर 7 ऑप्शन हो जाते हैं। टीम के पास रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में 3 जबरदस्त स्पिनर हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने पेस बॉलिंग को अच्छे से संभाला है।

वर्ल्ड कप 2023 की टीम में इस चीज की कमी दिखती थी। हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद भारत के पास सिर्फ 5 ही गेंदबाजी ऑप्शन होते थे। बैटिंग पिच की वजह से उस वक्त स्पिनर्स उतने कारगर नहीं साबित हो पा रहे थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है।

2.बल्लेबाजी में गहराई

भारतीय टीम की बल्लेबाजी में इस बार काफी गहराई है। कुल मिलाकर आठवें नंबर तक बल्लेबाजी मौजूद है और इसी वजह से सभी बल्लेबाज पहले ओवर से ही खुलकर खेलते हैं। शिवम दुबे और अक्षर पटेल के खेलने की वजह से बैटिंग में गहराई काफी ज्यादा हो गई है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अक्षर पटेल की कमी टीम इंडिया को काफी खली थी, क्योंकि सूर्यकुमार यादव के बाद बैटिंग ही खत्म हो जाती थी। फाइनल में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स की कमी काफी महसूस हुई थी।

3.टीम में कई सारे मैच विनर्स का होना

वर्तमान टीम इंडिया की खासियत यह है कि ये टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में रन नहीं बनाए लेकिन इसके बावजूद भारत ने हर एक मैच जीता। अगर किसी मैच में रोहित शर्मा नहीं चलते हैं तो फिर ऋषभ पंत रन बना देते हैं। पंत के फ्लॉप होने पर सूर्यकुमार यादव हैं और अगर वो नहीं चलते हैं तो फिर हार्दिक पांड्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। गेंदबाजी में भी कुलदीप, बुमराह और अक्षर पटेल का जलवा देखने को मिला है। पूरी टीम एकजुट होकर खेल रही है और इसी वजह से मुकाबले जीत रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications