3 भारतीय क्रिकेटर जो सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को करते हैं फॉलो

रणवीर अल्लाहबादिया और टीम इंडिया (Photo Credit_Insta-ranveerallahbadia)
रणवीर अल्लाहबादिया और टीम इंडिया (Photo Credit_Insta-ranveerallahbadia)

Indian Players follow Ranveer Allahbadia: मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट विवादों में आ गया है। इस शो में मशहूर यू-ट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी एक अश्लील टिप्पणी से तहलका मचा दिया है। इस शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर बहुत ही भद्दा कमेंट किया गया है। जिसके बाद से रणवीर आलोचकों के निशानें पर हैं।

Ad

इंडियाज गॉट लैटेंट शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना मौजूद थे। भरे शो में उन्होंने माता-पिता के संबंध में काफी गंदा कमेंट किया। इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर को भला-बुरा कहा जा रहा है और इस कमेंट के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। रणवीर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने भारत के कई स्टार खिलाड़ियों के साथ पॉडकास्ट किया है। तो चलिए इनमें से आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 बड़े खिलाड़ी जो रणवीर अल्लाहबादिया को करते हैं सोशल मीडिया पर फॉलो।

Ad

3.युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम में एक वक्त सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज और सबसे बड़े विकेटटेकर रहे युजवेंद्र चहल इस वक्त टीम इंडिया से बाहर हैं। चहल लगातार टीम से दूर हैं। लेकिन आईपीएल में उनका रूतबा कायम है। वो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स का हिस्सा बने हैं। भारत के इस चतुर चालाक स्पिन गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को फॉलो किया हुआ है।

2.केएल राहुल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल इस वक्त वनडे और टेस्ट टीम का खास हिस्सा हैं। वो लगातार भारत के लिए खेलते आ रहे हैं। केएल राहुल इसके अलावा आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स से खेल रहे थे और इस बार वो दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे। राहुल वैसे तो बहुत ही विनम्र खिलाड़ी हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को फॉलो करते हैं।

1.सुरेश रैना

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। रैना आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों से खेलते रहे। फिलहाल उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेकर कमेंट्री करना शुरू कर दिया है। रैना भी सोशल मीडिया पर रणवीर को फॉलो करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications