3 Big Players Could Retire From After Shikhar Dhawan : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। शनिवार सुबह उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी करके इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही शिखर धवन के एक बेहतरीन करियर का समापन हो गया। धवन को आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी और इसी वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
शिखर धवन के संन्यास के बाद अब कुछ और भी खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इन प्लेयर्स को भी इंडियन टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं और भविष्य में भी मिलने की संभावना कम ही है। ऐसे में यह खिलाड़ी भी संन्यास ले सकते हैं।
3.इशांत शर्मा
टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले काफी समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। हालांकि अब नए तेज गेंदबाजों के आने की वजह से इशांत को दोबारा मौका मिलने की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में इशांत भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने अपने करियर में 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
2.चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा की वापसी भी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से उन्हें लगातार नजरंदाज किया गया है और अब आगे भी उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं है। पुजारा ने अपने 103 मैचों के टेस्ट करियर में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि अब वो रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
1.भुवनेश्वर कुमार
अपनी स्विंग के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार भी काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। भुवनेश्वर कुमार एक समय नियमित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन पिछले दो साल से वो बाहर चल रहे हैं। नए तेज गेंदबाजों के आने की वजह से लगता भी नहीं है कि उन्हें इंडियन टीम में फिर से मौका मिलेगा। इसी वजह से वह अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।