3 Big Players Might Not Get Chance In Test Team : भारतीय क्रिकेट टीम इस सीजन भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया ने कई सीरीज में बेहतरीन जीत हासिल की है। अब भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेलनी है। इस दौरान भी टीम इंडिया अपना दबदबा कायम रखा चाहेगी।
भारत के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। इन खिलाड़ियों की काफी समय से टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है और ऐसा लगता है कि अब कभी भी इन्हें भारत की टेस्ट टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
3 बड़े खिलाड़ी जिनकी टेस्ट टीम में वापसी है बेहद मुश्किल
हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी भारत की टेस्ट टीम में वापसी अब काफी मुश्किल है।
3.मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल एक समय भारत की टेस्ट टीम का नियमित तौर पर हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने भारत की कई यादगार जीत में अहम भूमिका निभाई है। मयंक ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल मिलाकर 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं लेकिन पिछले दो साल से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ 2022 में खेला था। यशस्वी जायसवाल के आ जाने से अब ऐसा लगता नहीं है कि मयंक अग्रवाल की टेस्ट टीम में वापसी हो पाएगी।
2.अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने इतिहास रचा था। हालांकि पिछले एक साल से वह भी टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अब ऐसा लगता है कि रहाणे की भी वापसी काफी मुश्किल है। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए कुल 85 टेस्ट मैच खेले और 5 हजार से ज्यादा रन बनाए।
1.चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी लंबे समय से वापसी की कोशिश कर रहे हैं। पुजारा ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। अब ऐसा लगता है कि टीम उनसे आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने अपने करियर में कुल 103 टेस्ट मुकाबले खेले और 7195 रन बनाए।