3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो शायद अब टेस्ट टीम में कभी वापसी ना कर पाएं

मुरली विजय
मुरली विजय

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज अभी तक काफी रोमांचक रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है। लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेल दिखाया है।

भारतीय टीम में इस वक्त कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता है। हर साल कई सारे नए प्लेयर आते रहते हैं। इनमें से कुछ प्लेयर नियमित तौर पर अपनी जगह बनाते हैं तो कुछ प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम से बाहर हो जाते हैं।

भारतीय टीम से जब कोई खिलाड़ी बाहर हो जाता है तो उसके लिए वापसी करना आसान नहीं होता है। इसकी वजह ये है कि टीम में कई सारे प्लेयर पहले से ही मौजूद रहते हैं खिलाड़ियों के बीच आपस में काफी प्रतिस्पर्धा होती है। इसलिए हमने देखा है कि कई सारे प्लेयर एक बार जब बाहर हुए तो काफी समय तक वापसी नहीं कर पाए।

हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो शायद अब भारत की टेस्ट टीम में कभी वापस ना कर पाएं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया

3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो शायद अब टेस्ट टीम में कभी वापसी ना कर पाएं

1.मुरली विजय

एक समय भारतीय टीम के लिए लगातार सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले मुरली विजय काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

टेस्ट मैचों में ओपनिंग एक कठिन काम है और शानदार 2017 के बाद मुरली विजय ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 8 मैचों में मात्र 18.80 की औसत से बल्लबजी की थी। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और तब से लेकर अब तक उन्होंने एक भी टेस्ट नहीं खेला है और अब टीम में भी नहीं है।

भारतीय टीम के पास इस वक्त कई युवा सलामी बल्लेबाज है जो लगातार अच्छा कर रहे हैं और ऐसे में मुरली विजय का अब टीम में वापस आना मुश्किल ही दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सिडनी टेस्ट मैच का ड्रॉ कराना मेलबर्न में मिली जीत से बड़ी उपलब्धि है

2. शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

इंग्लैंड दौरे पर शिखर धवन के खराब प्रदर्शन के बाद चयनकर्तओं ने उन्हें टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2018 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्हें ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ अवॉर्ड दिया गया था, लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को टेस्ट क्रिकेट को लेकर धवन पर भरोसा नहीं रहा।

शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में जरुर शामिल किया गया लेकिन टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। अब शायद ही शिखर धवन भारत की टेस्ट टीम में दोबारा वापसी कर पाएं।

3.करुण नायर

करुण नायर
करुण नायर

करुण नायर भारत के बेहतरीन क्रिकेटर थे। मिडिल ऑर्डर में आकर वो लंबी पारी खेलने का माद्दा रखते थे। वो भारत के उन चुनिंदा क्रिकेटर में से हैं जिनके नाम तिहरा शतक दर्ज है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तिहरा शतक लगाया था। इसके बाद उनका काफी नाम हुआ था और ऐसा लगा था कि वो भारत के लिए एक बहुत बड़े टेस्ट क्रिकेटर साबित होंगे।

हालांकि करुण नायर अपनी इस फॉर्म को आगे के मैचों में बरकरार नहीं रख सके और लगातार फ्लॉप होने की वजह से टीम से बाहर हो गए। भारतीय टीम को वर्तमान कॉम्बिनेशन को देखते हुए टेस्ट टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता