3 Reasons Why Indian Team Lost the Border-Gavaskar Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 1-3 से गंवा दी है। भारत ने अपने टूर की शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी और पर्थ में खेला गया पहला मुकाबला जीत लिया था लेकिन उसके बाद से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने कई सारी गलतियां की जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया ने वो तीन बड़ी गलतियां क्या की जिसकी वजह से उन्हें शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी।
3.रोहित शर्मा की खराब कप्तानी
भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में रोहित शर्मा ने काफी खराब कप्तानी की। उन्होंने कई बार काफी डिफेंसिव फील्ड सेट किया और गेंदबाजी में उनके बदलाव भी उतने अच्छे नहीं रहे। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी भारत के खिलाफ काफी रन बनाए और उन्होंने मैच में वापसी कर ली।
2.सीनियर बल्लेबाजों का रन ना बनाना पड़ा भारी
भारत के लिए इस सीरीज में सीनियर बल्लेबाजों ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला। रोहित शर्मा तो जसप्रीत बुमराह जितने रन भी नहीं बना पाए और इसी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट मैच से खुद को बाहर करना पड़ा। वहीं विराट कोहली भी एक शतक लगाने के बाद पूरी तरह से खामोश रहे। इन दोनों बल्लेबाजों का नहीं चलना टीम इंडिया को काफी खल गया। केएल राहुल भी बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
1.जसप्रीत बुमराह को बाकी गेंदबाजों का सपोर्ट ना मिलना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने कुल मिलाकर 32 विकेट लिए और इसी वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। हालांकि बुमराह को बाकी गेंदबाजों का सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं मिला। अगर सिराज समेत बाकी गेंदबाजों ने इसका आधा भी किया होता तो शायद टीम इंडिया थोड़ा बेहतर पोजिशन में होती।