3 Big Mistakes By Indian Team 4th Day Of Melbourne Test : टीम इंडिया के ऊपर ऑस्ट्रेलिया में एक और हार का खतरा मंडरा रहा है। अगर भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट मैच के आखिरी दिन जबरदस्त बल्लेबाजी नहीं की तो फिर टीम को एक और हार मिल सकती है। भारतीय टीम इस मैच में काफी बेहतर पोजिशन में हो सकती थी लेकिन खेल के चौथे दिन कई सारी ऐसी गलतियां हुईं जिसे देखकर लगता है कि अब यह मुकाबला भारत के हाथ से निकल गया है।
हम आपको टीम इंडिया की तीन ऐसी ही गलतियों के बारे में बताते हैं जो मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्होंने की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।
3.स्पिनर्स पर भरोसा नहीं जताना
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान चौथे दिन स्पिनर्स पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया। ज्यादा गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने ही की। जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 14 ओवर ही गेंदबाजी की। वहीं वाशिंगटन सुंदर को भी सिर्फ 4 ही ओवर दिए गए। पुछल्ले बल्लेबाज अक्सर स्पिनर्स पर अटैक करने की कोशिश करते हैं और इस चक्कर में अपना विकेट भी गंवा देते हैं। इसी वजह से रोहित शर्मा ने स्पिनर्स को ज्यादा गेंदबाजी ना देकर बहुत बड़ा ट्रिक मिस कर दिया।
2.खराब फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कम स्कोर पर ही सिमट गई होती लेकिन टीम इंडिया के फील्डर्स ने इतनी खराब फील्डिंग की कि कंगारू टीम को वापसी का मौका मिल गया। यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच ड्रॉप किए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबेशुन और पैट कमिंस का कैच छोड़ा और इनमें से लैबुशेन और कमिंस का कैच छोड़ना भारत को काफी महंगा पड़ सकता है। अगर यह कैच पकड़ लिए गए होते तो कंगारू टीम काफी आसानी से सिमट जाती और भारत को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं मिलता।
1.नंबर 10-11 के बल्लेबाजों को आसानी से सिंगल देना
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान एक और बड़ी गलती की। जब ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड आखिरी विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी कर रहे थे तो कप्तान रोहित शर्मा ने अटैकिंग फील्ड नहीं लगाया। इससे इन बल्लेबाजों को आसानी से सिंगल मिलते चले गए और इन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। कप्तान रोहित शर्मा की यह गलती भी टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है।