#2 अनफिट हार्दिक पांड्या को चुनने की गलती
भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप के लिए जब चयन किया गया तो कई तरह के सवाल थे। और सभी की नजरे हार्दिक पांड्या के चयन पर थीं। हार्दिक पिछले काफी समय से चोट के कारण बाहर थे, टीम में लौटने के बाद भी वो गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। हार्दिक को छठे गेंदबाज के रूप में मौका मिल सकता था, लेकिन उनकी गेंदबाजी को लेकर बहुत ही संदेह था। आईपीएल में भी हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की, इसके बावजूद भी उन्हें टीम में शामिल किया गया कि वह फिट हो जायेंगे और गेंदबाजी करेंगे।
हालांकि वर्ल्ड कप शुरू हुआ और हार्दिक ने पहले मैच में गेंदबाजी नहीं की। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक गेंदबाजी करते नजर आये लेकिन उनकी गति में तेजी नजर नहीं आ रही। इसके अलावा बल्ले से भी वह फ्लॉप ही साबित हुए हैं।
#1 युजवेंद्र चहल को ना चुनना
पिछले कुछ सालों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सीमित ओवरों के प्रारूप में अपनी खास जगह बना ली थी। हालांकि इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चहल उतना अच्छा नहीं कर पाए और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें प्रारंभिक टीम में जगह नहीं दी और लेग स्पिनर राहुल चाहर को चुना गया। चाहर का इसके बाद आईपीएल के दूसरे चरण में काफी खराब प्रदर्शन रहा लेकिन चहल ने आईपीएल के दूसरे चरण में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चहल को नहीं चुना गया और यूएई की मददगार पिचों पर भारत को साफ़ तौर पर उनकी कमी खल रही है।