3 बड़ी गलतियां जो रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में की, कप्तानी पर उठे सवाल

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 3 - Source: Getty

3 Poor Decision Of Rohit Sharma Brisbane Test 3rd Day Play : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दौरान मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने काफी बड़ा स्कोर बना लिया है। कंगारू टीम ने 445 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन भी खुलकर खेलने का मौका दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी काफी सवाल उठे। खासकर कमेंट्री कर रहे कई पूर्व भारतीय दिग्गजों ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया।

Ad

हम आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने कप्तानी के दौरान वो तीन गलतियां कौन-कौन सी कीं, जिसका खामियाजा इंडियन टीम को भुगतना पड़ा।

3.आक्रामक फील्ड ना लगाना

दिन के खेल का जब आगाज हुआ तो फिर काफी रक्षात्मक रवैया कप्तान रोहित शर्मा ने अपनाया। उन्होंने ज्यादा नजदीकी फील्डर को नहीं लगाया। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों पर कोई दबाव नहीं बना और उन्होंने खुलकर बैटिंग की। रोहित शर्मा को स्लिप में कई खिलाड़ी लगाने थे लेकिन सिर्फ एक ही प्लेयर देखने को मिला। इसका पूरा फायदा कंगारु बल्लेबाजों ने उठाया।

2.खिलाड़ियों को प्रोत्साहित ना करना

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो फिर खिलाड़ियों के अंदर बिल्कुल भी उत्साह नहीं दिख रहा था। हर किसी के कंधे झुके हुए थे। मैदान में कोई खिलाड़ी ज्यादा बात नहीं कर रहा था और बिल्कुल शांत गेम चल रहा था। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद भारतीय कमेंटेटर भी इस चीज से हैरान थे कि भारतीय खिलाड़ियों के कंधे बिल्कुल झुके हुए हैं और कोई भी किसी से बात नहीं कर रहा है। कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल भी अपने प्लेयर्स का हौसला नहीं बढ़ा रहे थे।

Ad

1.एक छोर से स्पिन गेंदबाज को लगाना

जब किसी टेस्ट मैच के दिन का पहला सेशन हो तब यही उम्मीद की जाती है कि दोनों ही छोर से तेज गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर से रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी पर लगा दिया और इसका पूरा फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उठाया। उन्होंने जडेजा पर अटैक किया और जमकर रन बटोरे। रोहित शर्मा के इस फैसले से हर कोई हैरान था कि उन्होंने मोहम्मद सिराज की बजाय जडेजा को गेंदबाजी पर लगा दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications