Rohit Sharma Should Avoid These Mistakes in 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना है, जो कि 26 दिसंबर से शुरू होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन दिखाया है, पहला मैच हारने के बाद उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया है।
एडिलेड टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन टेस्ट को भी जीतने वाली थी, लेकिन बारिश ने उसका खेल बिगाड़ दिया था। दोनों टीमों की कोशिश चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी। भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट वाली फॉर्म दिखानी होगी। वहीं, रोहित शर्मा को भी कुछ बड़ी गलतियों में सुधार करना होगा। आइए जानते हैं उन 3 गलतियों के बारे में जिन्हें रोहित शर्मा को मेलबर्न टेस्ट में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3. बल्लेबाजी में देना होगा योगदान
रोहित शर्मा की सबसे बड़ी ताकत उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी है, जो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक देखने को नहीं मिली है। रोहित का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है, जिसके चलते उनकी आलोचना भी हुई है। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपने पुराने रंग में नजर नहीं आया है, जिसके चलते टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। रोहित को जिम्मेदारी उठानी होगी और मेलबर्न टेस्ट में बल्ले के जरिए योगदान देना होगा।
2. गेंदबाजों को करना होगा सपोर्ट
पर्थ टेस्ट को टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दम पर जीता था और इसका श्रेय जसप्रीत बुमराह की शानदार कप्तानी को भी मिला था। उन्होंने खुद तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया और टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी बखूबी उनका साथ निभाया था। लेकिन सीरीज के बाकी दो मैचों में गेंदबाजों को रोहित से वो सपोर्ट मिलता नहीं दिखा, जिसकी जरूरत है। रोहित ने गेंदबाजों में विश्वास नहीं दिखाया। गेंदबाज की गेंदबाजी में तब निखार आता है, जब कप्तान निरंतर उनसे बातचीत करता है और हर मामले में उनको पूरी आजादी देता है। चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस बात पर खास ध्यान देना होगा।
1. ट्रेविस हेड के खिलाफ बनाना होगा प्लान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को अब तक सबसे ज्यादा नुकसान ट्रेविस हेड ने पहुंचाया है। उन्होंने पांच पारियों में 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं, जिसमें एक दो शतक और 1 अर्धशतक बनाया है। भारतीय टीम को अगर मेलबर्न टेस्ट को जीतना है, तो उन्हें हेड के खिलाफ एक तगड़ा प्लान तय करना होगा। गेंदबाजों को हेड को शुरुआत में ही आउट करके पवेलियन की राह दिखानी होगी। गेंदबाजों को उनके खिलाफ स्विंग गेंदबाजी करनी होगी, क्योंकि इससे उन्हें काफी दिक्कत होती है। बुमराह के अलावा बाकी तेज गेंदबाजों को भी हेड के खिलाफ ये रणनीति अपनानी होगी।