3 biggest mistakes of Team India in Melbourne Test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच भी टीम इंडिया के हाथ से निकल गया। दोनों ही टीमों के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को 184 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने करारा झटका दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है।
मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को इस करारी हार ने हर किसी को निराश कर दिया है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़ी गलतियां जिससे भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार।
3. रोहित, विराट और राहुल ने बल्लेबाजी से नहीं ली जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम की मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के लिए सबसे बड़े दोषी कोई है तो वो टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जान माने जाने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल रहे। इन तीनों ही दिग्गजों ने इस टेस्ट मैच में बुरी तरह से निराश किया। और खुद बल्ले से जिम्मेदारी नहीं ले सके। इस मैच में जहां रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए, तो वहीं कोहली 41 रन ही बना पाए। इसके अलावा राहुल भी 24 और दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके। इनकी नाकामी टीम इंडिया को ले डूबी।
2. नाथन लियोन और स्कॉट बौलेंड की साझेदारी पड़ी भारी
टीम इंडिया के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों ने जिसमें खासकर जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को झकझोर दिया और एक वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के स्कोर पर ही 9 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को आखिरी विकेट लेने में काफी परेशानी हुई। जहां नाथन लियोन और स्कॉट बौलेंड जैसे गेंदबाजों ने बल्ले से दम दिखाते हुए 61 रन की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी ने टीम इंडिया के लिए लक्ष्य को बड़ा बना दिया।
1. वॉशिंगटन सुंदर का अपने पास स्ट्राइक नहीं रखना
भारतीय क्रिकेट टीम युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर भी इस मैच में काफी हद तक विलेन माने जा सकते हैं, क्योंकि उनकी एक बड़ी चूक ने मेलबर्न टेस्ट मैच को ड्रॉ होते-होते हरवा दिया। इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन सुंदर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेल रहे थे, तो उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी दिखाते हुए आगे बढ़कर स्ट्राइक अपने पास रखनी थी। वो आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ बल्लेबाजी करते वक्त ये काम नहीं कर सके। इसी कारण टीम का लोअर ऑर्डर जल्दी ही निपट गया।